Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 11:55 am IST


बाहरी व्यापारियों के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन , ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के पुरोला नगर क्षेत्र में बाहरी व्यापारियों के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया। विरोध के बाद कई दुकानदार शहर छोड़कर चले गए हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र में यूपी के दो युवकों के नाबालिग लड़की को भगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन किया। लोगों ने नगर के मोरी बैंड से कोर्ट रोड, कुमोल रोड, सैनिक कालोनी होते हुए मंदिर मार्ग सहित मुख्य बाजार में प्रदर्शन करते हुए तिराहा पर जाम लगाकर एक जनसभा भी आयोजित की। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पूर्व जिस प्रकार से एक नाबालिग को दूसरे प्रदेश के युवक भगाने की कोशिश कर रहे थे। उसका मुख्य कारण है कि यहां पर बाहरी प्रदेशों से व्यापारियों को शरण दी जा रही है जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी को कुमौला तिराह पर बुलाकर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए प्रशासन से मांग की अनैतिक कार्यों में संलिप्त लोगों का विशेष सत्यापन करवाया जाए। वहीं मोरी में व्यापारियों ने कुछ देर के लिए बाजार में सांकेतिक जाम लगाया।