Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Sep 2024 4:30 pm IST


जाखणीधार की टीम ने जीता जनपद स्तरीय वॉलीबाल का खिताब


नई टिहरी: तीन दिवसीय 22वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब जाखणीधार ब्लॉक की टीम के नाम रहा। जौनपुर ब्लॉक की टीम उप विजेता बनी। समापन पर विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के खेल मैदान में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। समापन पर अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालिका वर्ग में जौनपुर और नरेंद्रनगर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जौनपुर विजेता और नरेंद्रनगर की टीम उप विजेता रही।
बालक वर्ग में जौनपुर और देवप्रयाग के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जौनपुर ब्लॉक विजेता और देवप्रयाग उप विजेता रही। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चंबा नरेश कुमार ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में जीत के लिए निरंतर अभ्यास करने की जरूरत होती है। अनुशासन में रहकर पढ़ाई के साथ ही युवा खेल के क्षेत्र में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। संजय रावत व देवेंद्र सिंह पुंडीर की ओर से खिलाड़ियों को पुरस्कार की व्यवस्था की गई।