जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है। उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और विद्युत फाल्ट की समस्या से निजात दिलाने के लिए ऊर्जा निगम ने बंच केबल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। बंच केबल से लोगों को बिजली के झूलते तारों और जर्जर खंभों की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
नगर क्षेत्र में बंच केबल बिछाने का काम पूरा होने के बाद बर्फबारी के दौरान बिजली गुल होने से भी मुक्ति मिलने की उम्मीद है। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़, ढाणा बाजार, सुक्टियाणा, शिव कॉलोनी में बाजार की बिजली लाइन काफी पुरानी हो गई थी। कई स्थानों पर बिजली के तार झूल रहे थे। कुछ विद्युत पोल भी जर्जर हो चुके थे, जो हादसे का कारण बने हुए थे।
बंच केबल बिछाने का काम शुरू
झूलते तारों और खंभों को बदलने की मांग कई बार बीडीसी की बैठक और तहसील दिवस में उठती रही। अब ऊर्जा निगम ने झूलते तारों को बदलकर बंच केबल बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। जेई विजय रतूड़ी ने बताया कि नगर क्षेत्र में लगभग 30 किमी क्षेत्र में बंच केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे बिजली के खुले तारों से होने वाली दुर्घटनाओं, बिजली चोरी पर रोक लगाने और लो-वोल्टेज की समस्या से भी उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। सर्दियों में बर्फबारी होने से खुले तारों में बर्फ गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती थी। अक्सर बर्फ गिरने पर तार टूट जाते थे। इस समस्या से भी उपभोक्ताओं को नहीं जूझना पड़ेगा।