Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान : बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने दिखे इमरान, भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने वहां की स्थिति को लेकर कसा तंज...


पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से तो जूझ ही रहा है, साथ ही वहां राजनीतिक उठा-पटक भी चरम पर है। 

इसी बीच अब भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने इमरान खान का एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर चुटकी ली है। दरअसल खुशबू सुंदर ने इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिर पर बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट की पेशी के लिए जाते नज़र आ रहे हैं। 

इसपर खुशबू सुंदर ने तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा कि 'आपको याद दिला दें कि हम भी उसी समय आजाद हुए थे।' भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पड़ोसी के घर में अव्यवस्था का माहौल है। जिनके पूर्व प्रधानमंत्री को संभवतः गोली के निशाने से बचाने के लिए उनके सिर पर एक बाल्टी रखी गई है। आपको याद दिला दें कि हम भी उसी वक्त आजाद हुए थे। 

जो सबसे अहम बात है वो हैं मूलभूत सिद्धांत, जिन पर कोई राष्ट्र खड़ा होता है- प्यार और नफरत नहीं।'