नैनीताल-राजपुरा मुक्तिधाम में कोविड संक्रमितों के शवों की अंत्येष्टि के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि लोग अंतिम संस्कार के बाद बायो मेडिकल वेस्ट खुले में फेंक दे रहे हैं। धुएं से लोग परेशान हो गए हैं। आरोप है कि कुछ लोगों ने अपनी छतों से अंतिम संस्कार करने आए लोगों पर पथराव कर दिया। वहां लोगों ने टिन शेड के नीचे छिपकर खुद को बचाया। हालांकि पुलिस पथराव से इंकार कर रही है।