रामलीला मैदान में चल रही श्री काशी विश्वनाथ फुटबॉल रनिंग ट्रॉफी पर व्यापार मंडल बी की टीम ने कब्जा कर लिया है। शुक्रवार को रनिंग ट्रॉफी का फाइनल मुुकाबला व्यापार मंडल बी और बाड़ाहाट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इसमें हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोल के लिए जूझती रहीं। हाफ टाइम के बाद व्यापार मंडल की टीम ने पहला गोल कर 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया।