Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Dec 2022 2:00 pm IST

राजनीति

तीन महीने के बच्चे के साथ विधानसभा पहुंची राकांपा विधायक, बोली- जनता का जवाब लेने आई हूं...


बीती 30 सितंबर को मां बनी राकांपा विधायक सरोज आज शीतकालीन सत्र के दौरान तीन महीने के बच्चे को गोदी में लेकर विधानसभा पहुंचीं। 

राकांपा विधायक सरोज ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। वहीं राकांपा विधायक के इस कदम को महिला सशक्तिकरण की बेहतरीन मिशाल मानी जा रही है। और राकांपा विधायक सरोज के तीन महीने के बच्चे के साथ विधानसभा आना चर्चा का विषय भी बन गया है। 

विधानसभा पहुंचकर सरोज ने कहा कि, कोरोना के कारण बीते 2.5 सालों से नागपुर में कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था। मैं अब एक माँ हूँ, लेकिन मैं अपने मतदाताओं के सवालों के जवाब लेने विधानसभा आई हूं।