Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 6:08 pm IST


फायर कर्मियों ने खाई में गिरी गाय का रेस्क्यू करते फायर कर्मी


मसूरी। एलकेडी रोड पर में एक गाय सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर अग्नि शमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व गाय को स्थाीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निकाल लिया। अग्नि शमन विभाग के शंकर चंद रमोला ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर कर्मी टीम के साथ अपने राहत बचाव उपकरण लेकर मौके पर पहुचे जहां गाय दो पेड़ों के बीच फंसी थी लेकिन जब गाय को निकाला गया तो वह मर चुकी थी। फायर कर्मियांे एवं स्थानीय लोगों ने आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद गाय को निकाला व गाय की स्वामिनी चंद्रकांता को सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि घटना हाथी पांव से देहरादून जाने वाले एलकेडी मार्ग पर करीब पांच सौ मीटर आगे गाय सड़क से फिसल कर करीब 10 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी लेकिन वह पेड़ों की बीच फंस गई थी जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। रेस्क्यू टीम मंे लीडिग फायर मैन उत्तम सिहं के साथ फायर मैन विनोद सिंह, मनोज कुमार व जगवीर सिंह थे।

सतीश कुमार 18 फरवरी मसूरी