गुजरात के सरखेज गांव में लूट की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. जहां लुटेरों ने पहले चाकू की नौक पर मवेशी मालिक से पैसे छीने फिर उसकी सभी 13 भैंसें लूटकर फरार हो गए. रिपोर्ट के अनुसार ये घटना तब हुई जब मवेशी मालिक अपने मवेशियों को चराने गया था. भैंसों की कीमत करीब 6.5 लाख रुपये है. घटना 14 जनवरी की है. अब तक 7 भैंसों को बरामद कर लिया गया है. वहीं तीनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.