स्वामी आनंद स्वरूप को मिल रही धमकियां, सीएम धामी से लगाई सुरक्षा की गुहार
काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप को धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने नूपुर शर्मा के पक्ष में एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसके बाद से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस संबंध में स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है. शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर बताया है कि उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य हिंदू राष्ट्र निर्माण है, जिसके लिए वह हिन्दुओं को जागृत करते हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि पूर्व में भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद उन्होंने उनके समर्थन में एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसके बाद लगातार से उनको धमकी भरे संदेश और फोन आ रहे हैं. उन्होंने कई बार प्रशासन को इसकी सूचना भी दी है, उसके बावजूद भी कोई सुरक्षा उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई है.