Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 9:30 am IST


UKSSSC: भर्ती घपलों के बाद सात परीक्षाओं पर फैसला टला, भर्ती परीक्षा पर ये बनी रणनीति


उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने सात परीक्षाओं पर फैसले से पहले अब कार्मिक विभाग से राय मांगी है। भर्ती घपलों के उजागर होने के बाद चयन आयोग की परीक्षाएं लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित कर देने से यह नौबत आयी है। समझा जा रहा है कि कार्मिक विभाग, न्याय विभाग से भी परामर्श मांग सकता है।

हालांकि, इन परीक्षाओं को लेकर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है। यूकेएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की तरफ से जारी सोमवार को यह पत्र कार्मिक विभाग को मिल चुका है। दरअसल, तीन परीक्षाओं स्नातक स्तरीय, सचिवालय रक्षक और वन दारोगा को आयोग निरस्त कर चुका है।

जिनके लिए मार्च में नए सिरे से परीक्षाएं होनी है, वहीं एलटी भर्ती को आयोग क्लीन चिट दे चुका है। इसी महीने एलटी के सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होनी है।  आयोग के एक अफसर के मुताबिक जिन सात परीक्षाओं को लेकर कार्मिक से राय मांगी है। इनमें सभी में लिखित परीक्षा होने के बाद अन्य प्रक्रिया अंतिम चरण में थी। विभिन्न परीक्षाओं में घपले सामने आने पर अचानक इनके परिणाम भी रोकने पड़े। इस बीच कैबिनेट ने आयोग की परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग को हस्तातंरित कर दिया। हालांकि, कैबिनेट का जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें यह भी उल्लेख है कि प्रचलित परीक्षाएं इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगी।