विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सपरिवार पहुंचे हैं। जागेश्वर धाम पहुचंकर नड्डा ने रुद्राभिषेक का पाठ किया। स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके साथ सांसद अजय टम्टा भी मौजूद हैं। इस दौरान टम्टा ने बताया कि ये उनके संसदीय क्षेत्र के लिये सौभाग्य की बात है कि जागेश्वर धाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं।