उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को यमुनाघाटी क्षेत्र में पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बड़कोट जीएमवीएन में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर यहां भर्ती कोविड मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। जिसके बाद सीएम जानकीचट्टी के बीफ गांव में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के यहां सांत्वना देने पहुंचे।