नौकरशाही में होगा बड़ा फेरबदल, बदले जाएंगे तीन साल से एक महकमे में जमे अफसर
देहरादून। नए मुख्यमंत्री के कमान संभालते ही अब नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी है। माना जा रहा है कि सचिवालय के कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। गृह जैसे बड़े विभाग सीनियर आईएएस अधिकारी को मिल सकते हैं। जिस अफसर के पास तीन साल से अधिक समय से एक विभाग है, उसको बदला जाएगा। वहीं, सीएम जिलो में भी अधिकारियों को बदलने का खाका तैयार कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से इस बाबत चर्चा भी की है और लिस्ट भी लगभग फाइनल की जा चुकी है। देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों और एसएसपी के फेरबदल की संभावनाएं जताई जा रही हैं। माना जा रहा है कि कई जिलों में त्रिवेंद्र सरकार के समय से ही जिलाधिकारी जमे हुए हैं, मुख्यमंत्री रहे तीरथ सिंह रावत ने जिलों में कोई बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं किया था। वर्तमान मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से नौकरशाही के सबसे टॉप अधिकारी को बदला उसके बाद से यह तय हो गया यह मुख्यमंत्री काफी कुछ बदलने की कोशिश करेंगे माना जा रहा है।