Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 3:38 pm IST


तीर्थयात्रा पर हरिद्वार पहुंचीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, मांगी खास मन्नत


हरिद्वार: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया आज हरिद्वार पहुंची हैं. यहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में हरिहर आश्रम में पाठ किया और पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा आराधना की. इसके बाद वसुंधरा राजे सिंधिया हरिद्वार के भारत माता मंदिर दर्शन के भी दर्शन किए.बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे सिंधिया तीर्थयात्रा पर हैं. इसी के तहत वो हरिद्वार पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. जब उनसे बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. गौर हो कि 2023 में राजस्थान में चुनाव होने हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी की ओर से राजस्थान की मुख्यमंत्री की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.वहीं, वर्तमान में राजस्थान के कांग्रेस सरकार में जिस तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता जगजाहिर हुई है और दोनों के बीत वाकयुद्ध चल रहा है. ऐसे में वसुंधरा राजे भी दोनों नेताओं पर काफी आक्रामक हैं. इनदिनों बीजेपी की ओर से राजे काफी सक्रिय नजर भी आ रही हैं.