रामदेव का नया विवादित बयान, बोले मैं चाहता तो बन सकता था पीएम
एक इंटरव्यू के दौरान बाबा रामदेव ने फिर विवादित बयान दिया है कि मैंने अपनी ज़िन्दगी में जो पाया है खुद के दम पर पाया है। उन्होंने किसी कॉर्पोरेट या राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति की मदद नहीं ली। रामदेव ने कहा कि उन्होंने उल्टा ऐसा लोगों को काम दिया है। रामदेव इंटरव्यू के दौरान आगे कहने लगे कि वे चाहते तो देश के राष्ट्रपति या पीएम बन सकते थे। आगे भी बन सकते हैं लेकिन उन्हें वो पद चाहिए ही नहीं। वे उसके लिए बने नहीं हैं। वे योग के लिए बने हैं।