हरिद्वार। कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार भटकी हुई है। राज्य मे जनता भय,भूख और महंगाई से मर रही है। ग़रीब और मध्यम वर्गीय जनता कोरोना मे हास्पिटल के बाहर तड़प तड़प कर मर गई और सरकार ख़ुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है।
जनता को राहत देने की बजाय सरकार और भाजपा के नेता कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है पर अब जनता इतनी त्रस्त हो गई है कि अब भाजपा के पापों को माफ़ नही करेगी । अब समय आ गया है जब जनता भाजपा से हिसाब माँग रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने महँगाई का वह आलम कर दिया है कि अच्छे अच्छे परिवार सड़क पर आ गए है। उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार बंनने जा रही है और भाजपा के भ्रष्टाचार कुम्भ घोटाले की व अन्य घोटालों की जाँच कराएगी। चौधरी ने कहा की वास्तव मे उत्तराखंड देव भूमि को भाजपा ने कलंकित किया है। आज पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है। सरकार को जनता को राहत देनी चाहिए। चौधरी ने कहा राज्य मे विकास ठप पड़ा हुआ है, भाजपा के नेता सत्ता के नशे मे चूर जनता के ख़ून पसीने की कमाई को लुटा रहे है। जनता पर अनेक प्रकार के कर लगाए जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा का सूपड़ा साफ़ होगा ।