Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 1:42 pm IST

मनोरंजन

टीवी कलाकार अपूर्व अग्निहोत्री ने बिग बॉस को बताया स्क्रिप्टेड, पत्नी शिल्पा ने किया इंकार...


टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार अपूर्व अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ब्लॉग में विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को स्क्रिप्टेड बताया है। 

इस व्लॉग में अपूर्व और उनकी पत्नी शिल्पा ने बिग बॉस सीजन सात को लेकर बात की है। इस व्लॉग के दौरान अपूर्व शिल्पा से पूछते हैं कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या नहीं,जिस पर उनकी पत्नी जवाब देती हैं कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं है लेकिन हर कोई जानता है, कि अगर मुझे द पर्सन बनना है तो क्या करना होगा। उनके ऊपर प्रतिक्रिया करो, संतुष्ट रहो, लड़ो और अपनी बात रखो। पर्सनैलिटी ही ऐसी न हो तो क्या करें। 

हालांकि अपूर्व ने यह कहते हुए असहमति जताई है, उन्होंने कहा कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है। चैनल जानता है कि कौन और कैसे प्रतिक्रिया देगा, और इसलिए लोगों ने हाल के सीजन में भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है, और निर्माताओं को अंत में जबरदस्ती यह चीज बदलनी पड़ती है। ताकि वह विजेता के नाम से सभी को हैरान कर सकें। हमने इसे हाल ही के सीजन में देखा था, वरना सभी जानते हैं कि वह चैनल फेस है ।