Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Dec 2021 11:34 am IST

अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कहर


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जहां संभव हो घर से काम करें और मास्क लगाएं और किसी स्थान पर जाने से पहले टीकाकरण का प्रमाणपत्र इस्तेमाल करें। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के कुल मिलाकर 568 नए मामले हो गए हैं। यूके के पीएम जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस वैरिएंट पहले के प्रमुख डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से प्रसारित होता है। इसका पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।