देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की.डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं. जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं. स्थिति सामान्य है. प्रधानमंत्री ने जोशीमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग की बात कही.