Read in App


• Sun, 4 Jul 2021 9:39 am IST


नाबालिग को 24 घंटे के भीतर लौटाया


पुलिस ने एक नाबालिग को 24 घंटे के भीतर मंगलपड़ाव (हल्द्वानी) से सकुशल बरामद किया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बीते दो जुलाई को शामा गांव से एक नाबालिग घरसे बिना बताए कहीं चली गई। उसके दादा ने इसकी सूचना ककपकोट पुलिस को दी और पुलिस ने धारा 365 में अज्ञात के नाम मामला पंजीकृत किया। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी शामा कृष्णा गिरी की टीम ने नाबालिग की तलाश शुरू की और सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए।