खटीमा: प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें लेने के लिए अभिभावकों को मजबूर किए जाने से नाराज अभिभावकों ने एसडीएम खटीमा का घेराव किया. अभिभावकों ने एसडीएम से स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ स्वयं मौके पर जाकर जांच करने एवं कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन अभिभावकों को दिया है.अभिभावकों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: आज खटीमा तहसील में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने एसडीएम खटीमा का घेराव कर प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबें लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. आक्रोशित अभिभावकों ने एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट से मांग की है कि एनसीईआरटी की जगह महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबों की मांग स्कूलों द्वारा की जा रही है. इन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये.