Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 8:00 am IST


सीएम आवास तक रैली निकालने की चेतावनी


पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। मोर्चा ने जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल नहीं किए जाने पर 7 नवंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास तक चेतावनी रैली निकालने की चेतावनी दी है। मोर्चा ने इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी ज्ञापन भेजा है।
मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली के लिए सोशल मीडिया से लेकर अन्य तरीके से कई तरह के आंदोलन कर चुका है। मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि मोर्चा पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है।