Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 5:36 pm IST

जन-समस्या

ओडियारी को करारी शिकस्त देकर डीडीहाट पहुंची फाइनल में


थल के मिनी स्टेडियम रामलीला मैदान में यूथ सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे प्रथम डॉ बीरेंद्र जंगपांगी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैंच जेएमएस डीडीहाट और क्रिकेट क्लब ओडियारी के बीच खेला गया।जिसमें डीडीहाट की टीम ने सशक्त बल्लेबाजी के दम पर ओडियारी को 137 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल का सफर पूरा किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुवे 20 ओवर में डीडीहाट ने 9 विकेट खोकर 289 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।ओपनर बल्लेबाज नीरज सौन ने 17 गेंदों में 8 छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के जड़कर ओडियारी के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ तोड़ दी।

वहां से संजू ने 49,नितिन और योगेश ने 42 रन बनाकर ओडियारी के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हुवे पहाड़ सा लक्ष्य दिया। जबाब में दबाब में आई ओडियारी की टीम 14 वें ओवर में 152 रन पर आल आऊट हो गई। ओडियारी की ओर से मनमोहन ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को जितने वाले बल्लेबाज नीरज सौन को मैंच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जेएमएस डीडीहाट का 5 मार्च को खिताबी भिड़ंत स्पोर्ट्स क्लब बलतिर से होगा। मैंच में अम्पायर सुनील धौनी और बीरेंद्र मेहता तथा स्कोरर विजय कुमार थे।आँखों देखा हाल नरेश जोशी,अमरजीत कुमार,रिंकू कुमार,और महिपाल टम्टा ने सुनाया। वहां आयोजन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गंगू , महासचिव भगवान चंद,गंगा सिंह मेहता,प्रवीण जंगपांगी, मनोहर आर्या,चंद्र मोहन पांगती,पंकज भैसोड़ा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।