पिथौरागढ़: एसएसबी कैंटीन से हजारों रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान सहित भारी मात्रा में शराब चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है.पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया. घटना को अंजाम देने वाले दिलीप कुमार पुत्र जय राम, निवासी- दार्चुला नेपाल, कमल कुमार पुत्र श्यामू राम, निवासी- बिण पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया.