Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Apr 2023 2:11 pm IST


होटल मैनेजमेंट के इस कोर्स के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जान लें लास्ट डेट और कब होगा एक्जाम


राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी से सम्बद्ध होटल प्रबंधन संस्थानों (IHM) के बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT) कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन होटल प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश लेकर आप तीन वर्षीय डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


75 होटल मैनेजमेंट संस्थानों में मिलेगा एडमिशन 

जानकारी के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) का आयोजन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा। इस प्रवेश परीक्षा के तहत   छह सेमेस्टर डिग्री आधारित कोर्स के लिए देश के 75 होटल मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन दिया जायेगा।

होटल मैनेजमेंट कोर्स क्वालिफिकेशन

बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही 12वीं का एक्जाम दिए स्टूडेंट्स भी इस एंट्रेंस एक्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NCHM JEE  एग्जाम डेट

नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) एग्जाम की डेट का ऐलान हो गया है। ये परीक्षा 14 मई दिन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस एक्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थी को एडमिशन प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा।

होटल मैनेजमेंट कोर्स अप्लीकेशन प्रोसेस

होटल मैनेजमेंट के इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को एनटीए की वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। वहीं परीक्षा से संबंधित डिटेल जानने के लिए nchm.gov.in पर विजिट करना होगा। 

वहीं अगर आप निजी संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो देश के इन टॉप 10  कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ये हैं देश के टॉप कॉलेज

1. नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश। 
2. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, पूसा नई दिल्ली।
3. वेलकमग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल।
4. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, मुंबई।
5. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, हैदराबाद।
6. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, चेन्नई।
7. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, लखनऊ।
8. बनारसीदास चनाड़ीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।
9. डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, चंडीगढ़।
10. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु।



“नारायण कॉलेज किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड कराता है। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना हमारा लक्ष्‍य और उसकी करियर काउंसलिंग कराना हमारी जिम्मेदारी है। होटल मैनेजमेंट में जॉब की कोई कमी नहीं है। नए होटल खुल रहे हैं। सैलरी भी अच्छी है।”
-शशि भूषण, चेयरमैन
नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश। 
 
संपर्क करें-  
मोबाइल नंबर- 8171699974, 8439509071
व्हा्ट्सएप नंबर- 8755116149, 9368053604
ईमेल- narayangroup98@gmail.com