उधमसिंह नगर-एक कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज से अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर बृहस्पतिवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में छापा मारा। यहां अस्पताल के रिकार्ड में आरोपों की पुष्टि होने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आपदा अधिनियम और रंगदारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज द्वारा शिकायत की गई थी। एक अन्य अस्पताल में भी टीम ने छापा मारा लेकिन यहां टीम को कोई खामी नहीं मिली। सीओ एपी कोंडे ने बताया कि काशीपुर निवासी एक युवक ने अपनी मां को मुरादाबाद रोड स्थित कोविड अस्पताल, स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। युवक ने एएसपी प्रमोद कुमार को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी थी कि अस्पताल में उसकी मां को इलाज के लिए 26 घंटे भर्ती किया गया और उसके एवज में उससे 88 हजार रुपये लिए गए। शिकायत पर कोरोना के नोडल अधिकारी अमरजीत साहनी और पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल में छापा मारा गया।