गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के जंगल डुमरी नंबर दो निवासी सुनील राजभर ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ न लौटने पर उसने ये कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, सुनील पत्नी को लाने के लिए ससुराल चिलुआताल के शेरपुर गया था। लेकिन पत्नी ने साथ आने से इनकार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर रास्ते में उसने जहर निगल लिया। आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
सुनील के पिता रामधनी ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी अन्नू मायके चली गई थी। दो दिन पहले उसे लेने के लिए सुनील पत्नी के पास गया था। उसने पत्नी को मनाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी तो रास्ते में उसने गुस्से में जहर खा लिया, और किसी रिश्तेदार को फोन कर इसकी जानकारी दी।