Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 3:27 pm IST


ऑल वेदर कटिंग से ध्वस्त रास्ते बने परेशानी


देवप्रयाग से पांच किमी. दूर महड़ ग्राम पंचायत के पाली गांव के लगभग तीस परिवारों का जीवन आल वेदर सड़क कटिंग के बाद से मुश्किल भरा बना है। राजमार्ग से पाली गांव तक जाने वाले दोनों रास्ते ऑल वेदर कटिंग से पूरी तरह ध्वस्त होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी हैं। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए काफी जोखिम उठाकर ग्रामीण किसी तरह देवप्रयाग तक आवाजाही करने को मजबूर हैं। छात्र-छात्राओं सहित महिलाऐं और बुजुर्ग कई बार खस्तहाल मार्ग पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बारिश के दिनों में उक्त रास्ते पर चलना दुर्भर हो जाता है। बीमार व्यक्ति को सड़क तक लाना जोखिम भर बना रहता है। ग्राम प्रधान होशियार सिह ने बताया कि बीते वर्ष मार्च में महड़ गांव में लगे क्यूआरटी कैंप में उक्त मामले को रखा गया था, जिसके बाद तहसीलदार देवप्रयाग व एनएच के जेई द्वारा उक्त पैदल रास्तों का निरीक्षण किया, मगर रास्तों के निर्माण को लेकर कोई कारवाही नहीं हुई। काबिना मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक विनोद कंडारी ने भी एनएच को इस बाबत निर्देश दिये, लेकिन समस्या का समाधन नहीं हो पाया। रास्ते से गिरकर पैर टूटने से घायल रमेश सिह का कहना है कि ध्वस्त रास्तों के कारण वह घर में ही इलाज करने को मजबूर हैं। डॉक्टर भी रास्ता नहीं होने से पाली गांव में आने को तैयार नहीं हैं,बताया वह घर में अकेला कमाने वाले हैं। एनएच के रवैये से पाली गांव के लोगों का जीवन दिक्कतों भरा बन चुका है।