भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का ऐलान काफी पहले हो चुका है। इसका निर्माण लव फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, जिसे आज यानी 24 जनवरी को सौरव गांगुली फाइनल करने वाले हैं। पूर्व-बीसीसीआई अध्यक्ष कहानी को फाइनलाइज करने के लिए मुंबई आएंगे। गौरतलब है कि 9 सितंबर, 2021 को लव फिल्म्स और सौरव गांगुली ने मिलकर इस बायोपिक की घोषणा की थी। दो साल के लंबे रिसर्च के बाद अब फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो चुकी है, लेकिन मेकर्स फिल्म पर काम शुरू करने से पहले सौरव गांगुली से इसकी इजाजत लेना चाहते हैं। ऐसे में फिल्म की स्क्रिप्ट को हरी झंडी दिखाने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव सोमवार की रात अपने दोस्त संजय दास के साथ मुंबई पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि सौरव आज मंगलवार को मुंबई में फिल्म के निर्माताओं और लेखकों के साथ बैठकर आगे के काम के लिए स्क्रिप्ट की पुष्टि करेंगे। सूत्रों की मानें तो सौरव बायोपिक को लेकर जरा सी भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि सब कुछ एकदम सहज तरीके से हो ताकि इसे तथ्यात्मक रूप से लोगों के सामने परोसा जा सके। आपको बता दें कि सौरव गांगुली के जीवन पर फिल्म बनने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, अजहरुद्दीन और कपिल देव पर बायोपिक बन चुकी है।