Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 12:49 pm IST


उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में हो सकती हैं "हल्की बारिश"


उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा हो सकता है।

आपको बता दें,  कुछ दिनों से राज्‍य में एक ओर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप के बीच गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं दूसरी ओर, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार की देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है।