यूपी के चुनाव नतीजों पर दो दोस्तों में शर्त लगी थी. सपा समर्थक ने शर्त हारने पर बाइक दे दी थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने सपा समर्थक को लखनऊ बुलाया और एक लाख का चेक सौंप दिया. साथ ही कहा कि भविष्य में ऐसी शर्त न लगाएं.बता दें कि इस शर्त को लेकर बाकायदा स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी भी हुई थी. सपा समर्थक ने बताया कि मैंने अपने दोस्त के साथ शर्त लगाई थी कि अगर सपा जीती तो वह अपना टैंपो मुझे देगा, अगर भाजपा चुनाव जीती तो मैं अपनी बाइक दूंगा. चुनाव नतीजे आए तो सपा को हार मिली और इस तरह सपा समर्थक अपनी शर्त हार गया.