राजधानी देहरादून के राजकीय मेडिकल कॉलेज के विभिन्न पदों पर स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने से मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन व सरकार के खिलाफ कार्यवाहिष्कर कर प्रदर्शन कर मोर्चा खोल दिया है। इन संविदा कर्मचारियों की मांग है कि जब से मेडिकल कॉलेज की शुरूआत हुई है तब से हम लोग मेडिकल कॉलेज में स्थाई नियुक्ति की तरह ही मैरिड के आधार पर सेवाएं दे रहे है लेकिन आज कोविड 19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में काम करने के बावजूद भी हम लोगो का समायोजन न करके नयी नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है उनका कहना है मेडिकल कॉलेज में 47 कर्मचारी है जो अपनी सेवाएं दे रहे पहले उनका समायोजन किया जाए नही तो हम सब उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।