Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 9:13 am IST


परीक्षा केंद्र ढूंढने में अभ्यर्थियों के छूटे पसीने


उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र ढूंढने में अभ्यर्थियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। खासकर हरिपुरकलां तक पहुंचने में छात्रों का काफी समय बर्बाद हुआ आलम यह था कि कई परीक्षार्थी भागते-दौड़ते ठीक 10 बजे गेट पर पहुंच पाए।

दरअसल देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग के चौड़ीकरण व रायवाला-शांतिकुंज के बीच नया फ्लाईओवर बन जाने से हरिपुरकलां गांव का हाईवे से सीधा संपर्क कटा हुआ है। यह क्षेत्र ऋषिकेश तहसील से कनेक्ट नहीं है। अब यहां पहुंचने के लिए रायवाला से हरिद्वार की तरफ दो किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। पीसीएस की परीक्षा देने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी इस बात से अनभिज्ञ थे। वहीं रायवाला से हरिपुरकलां जाने के लिए न तो कोई अन्य सुगम मार्ग है और न ही किसी प्रकार के परिवहन की सुविधा उपलब्ध है। हरिपुरकलां की 30 हजार आबादी इस समस्या को रोजाना झेल रही है। ग्रामीण इसके समाधान के लिए गांव की सडक को फ्लाईओवर से कनेक्ट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों का कहना था कि आयोग को परीक्षा केंद्र सुगम पहुंच वाले स्थान पर बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गूगल सर्च इंजन पर भी हरिपुरकलां स्थित परीक्षा केंद्र की सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी, जिससे उन्हें यहां तक पहुंचने में बहुत परेशानी उठानी पड़ी।