Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Feb 2025 2:13 pm IST


हरिद्वार में BHEL से रिटायर्ड जीएम ने की आत्महत्या, रेलवे लाइन पर पड़ा मिला शव, परिवार में छाया मातम


हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम ने आत्महत्या कर ली. बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. जीआरपी ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. काफी देर बाद शव की शिनाख्त बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम के रूप में हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना के बाद मृतक परिवार में मातम पसरा हुआ है.

रेलवे लाइन पर पड़ा मिला शव: गौर हो कि बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम ने आत्महत्या कर ली. वो हरिद्वार की ग्रीन हिल्स सोसायटी में परिवार के साथ रह रहे थे.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम का शव रेलवे लाइन पर मिला है. वहीं घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

काफी देर बाद हुई शव की शिनाख्त: जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद शव की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की. काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे. जीआरपी में तैनात महिला उप निरीक्षक ममता गोला ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया है. वहीं घटना के बाद मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है.