Read in App


• Sun, 21 Feb 2021 8:37 am IST


एमबीपीजी कॉलेज में 900 से अधिक छात्रों ने जमा नहीं किए शैक्षिक दस्तावेज


हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं को आवेदन फार्म के साथ शैक्षिक दस्तावेज जमा करने का आज अंतिम मौका है। इधर, शुक्रवार को भी शैक्षिक दस्तावेज जमा करने को लेकर विद्यार्थियों की भीड़ रही। अब तक करीब 900 छात्रों ने दस्तावेज जमा नहीं किए हैं।

एमबीपीजी कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश के बाद अब विद्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं। इसमें प्रवेश लेने वाले कई छात्रों के दस्तावेजों में कमियां पकड़ में आई हैं। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी निर्धारित की थी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि शुक्रवार को बीए प्रथम वर्ष के 171, बीएससी पीसीएम के 83, जेडीबीसी के 69 और बीकाम प्रथम वर्ष के 193 विद्यार्थियों ने अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा किए। कहा कि छात्रहित में दस्तावेज जमा करने की तिथि शनिवार (आज) तक बढ़ा दी है। इधर, एमआईएस एवं प्रवेश कार्यालय में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का जमावड़ा लगा रहा और विद्यार्थी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। छात्रों का कहना था कि उनका प्रवेश फार्म पोर्टल पर नहीं दिख रहा है। छात्र नहीं भर पा रहे परीक्षा आवेदन फार्म

कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल में व्यवधान आने के कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं। विवि ने बिना विलंब शुल्क परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की है, इसके बावजूद पोर्टल की दिक्कतें दूर नहीं हो सकी हैं। परीक्षा फार्म न भरे जाने से परेशान कई छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों से भी शिकायत की। परीक्षा प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि कई छात्र शिकायत लेकर आए थे। इससे कुमाऊं विवि को अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से पोर्टल की दिक्कत दूर कराने के साथ ही परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने के लिए भी पत्र भेजा है।