देश में रुपया के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 अंक के ऐतिहासिक निचले स्तर के करीब पहुंच गया। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।
राहुल समेत कांग्रेस के कई नेता पीएम मोदी पर हमलावर हैं। यहां तक कि, कुछ नेताओं ने पीएम मोदी को देश के लिए हानिकारक बताया है। कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी को उनके पुराने भाषण की याद दिलाया। जब मनमोहन सिंह जी पीएम थे और मोदी ने उनपर सिलसिलेवार तरीके से हमला बोला था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल ने लिखा...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि, यह सब हाल के इतिहास का हिस्सा है। जो भाजपा सरकार के लिए अपमान है। 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.1% से बढ़कर 2013-14 में 6.9% हो गई थी।