मालसी से शुरू होगी रैली, अमर __ एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, सड़क उजाला है मीडिया पार्टनर
दुर्घटनाओं में हर साल लाखों लोग अपनी देहरादून। राजधानी दून में रविवार, तीन
जान गंवाते हैं या गंभीर रूप से घायल होते अक्तूबर को कार रैली निकालकर सड़क हैं। अध्यक्ष राहुल सिंघल ने बताया कि सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। रैली मालसी एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी स्थित सॉलिटियर फॉर्स से शहर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अलग-अलग इलाकों से होते हुए होटल यंग इंडियंस युवाओं का एक सामाजिक एलपी विलास नंदा की चौकी पहुंचकर
संगठन है, जो दून में अगस्त 2020 से दून समाप्त होगी।
में काम कर रहा है। अपनी स्थापना के बाद रैली का आयोजन कंफेडरेशन ऑफ
से संस्था ने कई सामाजिक कार्य किए हैं। इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) से संबद्ध रैली का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित यह कई लोगों के साथ मिलकर संस्था का यंग इंडियंस, देहरादून चैप्टर की ओर से यातायात के लिए जागरूक करना है। उनमें एक सामूहिक प्रयास है। पूरी उम्मीद है कि किया जाएगा। आयोजन का अमर उजाला यातायात सुरक्षा की आदत विकसित करने इससे सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक मीडिया पार्टनर है। आयोजकों ने बताया कि का प्रयास किया जाएगा। सड़क परिवहन कम करने में मदद मिलेगी।