Read in App


• Sat, 24 Jul 2021 7:30 am IST


गढ़वाल: पुलिस पर गंभीर आरोप, थाने में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मचा हंगामा


उत्तराखंड में पुलिस की वर्दी पर एक काला धब्बा लगा है, जिसे मिटाना पुलिस के लिए चुनौती है। ये खबर पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से आई है। आरोप है कि कोटद्वार के कालागढ़ में पुलिस ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। जी हां युवक के परिजनों का आरोप है कि थाने में पिटाई के बाद उक्त युवक की मौत हुई है। शुक्रवार की सुबह परिजन थाने के बाहर पहुंचे और शव को रख कर हंगामा किया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट रिजर्व की झरना रेंज की एक चौकी से एक राइफल गायब हो गई थी।

वन विभाग द्वारा इस बात की खबर कालागढ़ पुलिस को दी गई। आरोप है कि पुलिस ने एक युवक से शक के आधार पर थाने ले जाकर पूछताछ की। जिस युवक से पूछताछ की गई वो पूर्व में वन विभाग में नियुक्त फायर वाचर है। वन विभाग ने युवक पर राइफल चोरी का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक को थाने में बेरहमी से पीटा गया।