तुनिशा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी बनाये गए टेलीविजन एक्टर को वसई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। एक्टर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनका पासपोर्ट उन्हें वापस देने और विदेश ( साउथ अफ़्रीका ) जाने व टीवी सीरियल रियलिटी शो में काम करने की इजाज़त दे दी है। कोर्ट का ये आदेश 10 जुलाई 2023 तक के लिए है।
साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद उन्हें अपना पासपोर्ट वापस जमा कराना होगा। बता दें कि शीजान खान जल्द ही रोहित शेट्टी के रियलिटी स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन में नजर आ सकते हैं। दरअसल, शीजान खान इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे। यही वजह थी कि वे शो के मेकर्स को कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे।