दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार (नौ मार्च) को पांच पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से आयोजित एशियाई चैंपियनशिप की चयन ट्रायल स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति प्रदान कर दी। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने विशेष सुनवाई में याचिकाकर्ता पहलवानों अनुज कुमार, चंदर मोहन, विजय अंकित और सचिन मोर को भाग लेने की अनुमति दी जा सकती है और योग्यता के आधार पर आकलन किया जा सकता है। साथ ही कहा कि चयन के मामले में अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा। एशियाई चैंपियनशिप 9 से 14 अ्रपैल तक कजाखस्तान के अस्ताना में होगी। इन पांच पहलवानों ने चयन स्पर्धाओं में शामिल न किए जाने पर कुश्ती महासंघ के निर्णय को चुनौती दी और इसे अनुचित बताया था। खेल मंत्रालय और भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से पेश वकील मनीष मोहन ने कहा कि महासंघ के अधिकारियों के खिलाफ कई आरोप हैं। ऐसे में एक निगरानी समिति गठित की हुई है जिसमें योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट जैसे बड़े पहलवान शामिल हैं। चयन मापदंड उनकी ओर से ही बनाया गया है और ये पहलवान मापदंड के मानकों पर पूरे नहीं उतर रहे हैं।