अल्मोड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में कुल 219 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में भी चार मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले के हवालबाग ब्लॉक में 12, भैसियाछाना में तीन, ताकुला में 20, ताड़ीखेत में 26, लमगड़ा में 38, द्वाराहाट में 45, धौलादेवी में चार, चौखुटिया में चार, सल्ट में 30, भिकियासैंण में 20, देघाट में पांच और रानीखेत में एक कोरोना संक्रमित मिला है। अब जिले में कुल 736 सक्रिय केस हैं। मौसम में बदलाव से भी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। बुधवार को जिला अस्पताल में 265 मरीज और महिला अस्पताल में 74 मरीज कोरोना जांच के लिए पहुंचे।