DevBhoomi Insider Desk • Mon, 21 Feb 2022 11:26 am IST
राजनीति
अगले चुनाव में भाजपा को खुला मैदान नहीं दिया जाएगा- महबूबा मुफ्ती
परिसीमन आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के बाद जम्मू में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत प्रमुख दलों के कश्मीरी नेताओं का जमावड़ा बढ़ रहा है। वहीं रविवार को डॉ. फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, गुलाम नबी आजाद और सईद अल्ताफ बुखारी ने पार्टी नेताओं से बैठकें कर रणनीति तैयार की। इसी के चलते प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को खुला मैदान नहीं दिया जाएगा और पीडीपी अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा की गुपकार गठबंधन (पीएजीडी) से मिलकर चुनाव लड़ना है या सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगे, इसका फैसला समय आने पर होगा। फिलहाल, समय की जरूरत है कि लोग गुपकार गठबंधन का साथ दें। भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ हर क्षेत्र में भेदभाव बढ़ गया है। अनुच्छेद 370 को खत्म करने का मामला सुप्रीम कोर्ट मे लंबित है। उन्होंने कहा, परिसीमन आयोग की अंतरिम रिपोर्ट किसी हालत में भी स्वीकार नहीं है।