Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 9:30 pm IST

मनोरंजन

कमोलिका का किरदार निभाने के बाद उर्वशी को नहीं मिला कोई ऑफर, बोलीं- 'कोई पास भी नहीं फटकता था'


भारतीय टेलीविजन का लोकप्रिय चेहरा उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में शेयर किया कि एकता कपूर के लोकप्रिय शो कसौटी जिंदगी की में कमोलिका का नेगेटिव कैरेक्टर निभाने के बाद रियल लाइफ में भी कोई उनके करीब नहीं आता था। आठ साल तक टेलीविजन पर सफल रहे इस शो में अभिनेता श्वेता तिवारी और सेजान खान मुख्य भूमिकाओं में थे।

उर्वशी, जिसने 17 साल की उम्र में अपने दो जुड़वां बेटों सागर और क्षितिज को जन्म दिया था, अपने दो बेटों के बड़े होने के बाद काम पर लौट आईं। शादी के डेढ़ साल बाद पति से अलग होने के बाद वह उनके लिए सिंगल मदर थीं। लोगों ने उसे कोमोलिका से कैसे जोड़ा, यह साझा करते हुए, उर्वशी ने एक मीडिया संस्थान से कहा,"जब वे बड़े हो गेए तो मैं काम पर लौटी, तब मुझे ऐसा कैरेक्टर मिला कि कोई मेरे पास भी नहीं खटकता था। कमोलिका के किरदार को निभाने के बाद मुझे किसी से कोई ऑफर नहीं मिला। वे सभी मुझे उस किरदार से जोड़ते रहे लेकिन मुझे इसमें अच्छा लगा।"