बिहार में मोतिहारी के पूर्वी चम्पारण के अहिरौलिया गांव में गुरुवार देर शाम एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है । यहा एक नवनिर्मित शौचालय की टंकी में बच्चे के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। गौरतलब है कि बच्चे को बचाते समय 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। ये सभी अहिरौलिया गांव के वार्ड संख्या 10 कुम्हारपट्टी के रहने वाले थे।सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के शव को बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राकेश पंडित का छह वर्षीय पुत्र अमित उर्फ गुलेल को बचाते हुए चार और लोग टंकी में एक-एक कर कूद गए। उसके बाद उनका दम घुटने से दो लोग टंकी से बाहर नहीं निकल सके, जिससे उनकी जान चली गई।