नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के अवैध टॉवरों को ढहाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम आदेश जारी किया. अदालत ने Noida के सीईओ को को 72 घंटे के भीतर सभी संबंधित एजेंसियों की बैठक बुलाने को कहा ताकि सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों अवैध 40 मंजिला टावरों के गिराने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके. शीर्ष अदालत ने दो हफ्ते के भीतर दोनों टॉवर गिराने करने का आदेश दिया है. उच्चतम न्यायालय ने अवैध रूप से बनाए गए 40 मंजिलों वाले दो टॉवरों को गिराने के लिए फाइनल प्लान बनाने और तोड़फोड़ करने की टाइमलाइन तैयार करने के लिए नोएडा के सीईओ को 72 घंटे में गेल (Gail) समेत सभी विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग करने के आदेश दिए हैं.