बागेश्वर-गर्मी बढ़ने के साथ जिले के अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। सरयू और गोमती के संगम पर बसे बागेश्वर नगरपालिका क्षेत्र के मंडलसेरा, मजियाखेत, कठायतबाड़ा में लोगों को क्षमता के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग हैंडपंप और प्राकृतिक स्रोत से पानी जुटा रहे हैं। सड़क से लगे क्षेत्रों में जल संस्थान टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहा है।