Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Jan 2022 12:09 pm IST


दो ट्रस्टों ने किए कंबल वितरित


गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट एवं हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हर की पैड़ी व आसपास के घाटों पर रहने वाले भिक्षुओं व निराश्रितों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि सेवा के उद्देश्य से गठित ट्रस्ट के माध्यम से लगातार गरीब जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य शिवलाल ज्ञवाली ने कहा कि गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में भिक्षुक एवं निराश्रित बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से मिलने वाले दान पर अपना जीवन यापन करते हैं। इस दौरान नारायण शर्मा, कमला थापा अनीता ज्ञवाली, सपना खड़का, एडवोकेट प्रेम क्षेत्री, सेवानिवृत्त कर्नल चमन सिंह सिसोदिया, पवन कुमार, नितिन श्रोत्रिय, अभिषेक शर्मा, मानवीर चैहान, अनूप जोशी, चंद्रशेखर जोशी, गीता देवी, रामप्रसाद शर्मा, राकेश दवाण, राकेश चैहान आदि मौजूद रहे।