रूस और यूक्रेन के बीच घमासान जारी है. रूसी हमले में यूक्रेन के कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए हैं. वहीं कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है. रूसी हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'रूस ने हमारे सामने दो ही विकल्प छोड़े हैं. पहला विकल्प तीसरा विश्वयुद्ध है और दूसरा रूस पर आर्थिक प्रतिबंध.' यूक्रेन में हमले के बाद अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं.