अल्मोड़ा : राजकीय जूनियर हाईस्कूल करने चौखुटिया में सहायक अपाध्यक पर कार्यरत ललित नारायण सिंह का वर्ल्ड एथलेटिक्स कोचेज ऐजूकेशन एडं सर्टिफिकेशन के लिए चयन हुआ है। इससे पहले ललित नारायण एथलीट्स यूथ नेशनल, नार्थ जोन, जूनियर नेशनल, नेशनल क्रास कंट्री के साथ ही खेलों इंडिया चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं। उनके चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत खंड शिक्षा अधिकारी ने खुशी जताई।